जिला कलेक्टर ने ली सार्वजनिक निर्माण विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की विभागीय एवं बजट घोषणाओं के तहत हो रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर पेंडिंग चल रहे कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिले में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्यों को टाइमलाइन बनाकर पूरा करें तथा इस संबंध में लापरवाही करने वाली कंपनी और ठेकेदारों पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आमजन को आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों का गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण होना अति आवश्यक है इसलिए पेंडिंग रखने और लापरवाही करने वाली कंपनियों और ठेकेदारों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर टेंडर समाप्त करने या ऐसी कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने के कार्यवाही करें। उन्होंने एसई पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि नवलगढ़ पुलिया निर्माण से संबंधित सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने का कार्य करें। खाटू श्याम जी को जोड़ने वाली सड़कों का कार्य समय पर पूर्ण करने तथा जहां जरूरत हो वहां मरम्मत और पेचवर्क के कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए । उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में विभाग द्वारा हो रहे विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। डाक बंगला की मरम्मत कर आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला मुख्यालय के मिनी सचिवालय की डिजाइन और निर्माण की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के एसई एक्सईएन महेंद्र झाझडिया, फतेहपुर एक्सईएन सुधीर खीचड़ सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।