अब मिली धमकी तो एसपी से लगाई गुहार
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में एक और प्रेमी जोड़ा गुस्साए परिजनों के निशाने पर आ गया है. प्रेमी जोड़े की स्कूल समय से चली प्रेम कहानी शादी के अंजाम तक तो पहुंच गई लेकिन अब उनको जान के लाले पड़ गए हैं. इससे घबराए हुए इस प्रेमी जोड़े ने अब पुलिस की शरण ली है और जान बचाने की गुहार की है. परिजनों के डर से इस प्रेमी जोड़े सैंकड़ों किलोमीटर दूर जाकर देहरादून में लव मैरिज की है. लेकिन जब यह जोड़ा वापस लौटा तो उसके हलक सूख गए.लव मैरिज में पंगे की यह प्रेम कहानी चूरू जिले के हमीरवास थाना इलाके के दनदेऊ गांव से जुड़ी है. यहां की बीए पास 20 वर्षीय युवती ने अपने ही गांव के युवक से देहरादून जाकर लव मैरिज कर ली. दोनों जब वहां से वापस आए तो उनको युवती के परिजनों से जान से मार देने की धमकी मिली. यह सुनकर दोनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वे दौड़े-दौड़े पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपनी प्रेम कहानी में आए दुखभरे मोड़ का दर्द बयां किया.अपने पति के साथ एसपी दफ्तर पहुंची 20 वर्षीय सपना राठौड़ ने बताया कि वह गांव के ही 22 वर्षीय अजय सिंह शेखावत से प्यार करती है. उन्होंने हाल ही में लव मैरिज कर ली है. इसके उन्होंने कोर्ट से दस्तावेज भी बनवा लिए. सपना ने बताया की करीब 5 साल पहले उसकी मुलाकात अजय से हुई थी. उस समय वह 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. दोनों की मोबाइल पर भी आपस में बात होती थी.बकौल सपना उसने घर पर भी इस संबंध में बताया लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया. इस पर वे 5 मार्च 2024 को घर छोड़कर पहले हरिद्वार गए. वहां से वे देहरादून गए और शिव-काली मंदिर में 10 मार्च को दोनों ने शादी कर ली. सपना ने बताया कि घर से निकलने के बाद से ही उसके परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. सपना ने बताया कि उसके दादाजी ने उसे गोली से उड़ा देने की धमकी दी है. वहीं चाचा ने दोनों को तलवार से काट देने की धमकी दी है.सपना ने बताया कि परिजन उसके पति के खानदान को भी मिटा देने की धमकी दे रहे हैं. इसलिये दोनों सुरक्षा के लिये एसपी दफ्तर पहुंचे हैं. सपना ने बताया कि 2 साल पहले ही उसने बीए की पढ़ाई पूरी की है. अजय भी ग्रेजुएशन कर चुका है. अजय अभी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. सपना के परिजनों ने हमीरवास थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवा रखी है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट