झुंझुनूताजा खबरराजनीति

संयुक्त किसान मोर्चा ने शिक्षक भवन से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाली जुझारू रैली

कलेक्ट्रेट के गेट पर आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन

झुंझुंनू, अखिल भारतीय किसान सभा,अखिल भारतीय किसान महासभा, जय किसान आंदोलन, एस एफ आई,डी वाई एफ आई व सीटू के कार्यकर्ताओं ने सैंकङों की संख्या में शिक्षक भवन से जिला कलेक्ट्रेट तक राष्ट्रव्यापी विश्वासघात दिवस पर जुझारू रैली निकाली। उनका कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हुए समझौते को लागू न करके जो विश्वासघात किया है एम एस पी पर कानूनी गारंटी के लिए कमेटी का निर्माण नहीं किया है ।उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा किसानों पर बनाये गये झूठे मुकदमें वापस नहीं लिये गये हैं शहीद किसान परिवारों को पांच पांच लाख रुपए व एक एक सदस्य को नौकरी नहीं दी गई है । लखीमपुर खीरी हत्याकांड के नामजद अभियुक्त केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार नहीं किया है इसके खिलाफ राष्ट्रव्यापी विश्वासघात दिवस पर आयोजित किसान रैली में केंद्र सरकार शर्म करो,वादाखिलाफी बंद करो, एम एस पी को कानूनी गारंटी दो,दिल्ली में हुए समझौते को लागू करो आदि नारे लगा रहे थे । शिक्षक भवन में आयोजित सभा में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा,अखिल भारतीय किसान सभा के कामरेड फूलचंद बर्वर, जिलाध्यक्ष कामरेड विधाधर सिंह गिल, जिला सचिव कामरेड मदन सिंह यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा,जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, जय किसान आंदोलन के जयपुर संभागीय अध्यक्ष कैलाश यादव, अखिल भारतीय किसान सभा के कामरेड सुमेर सिंह बुडानिया,उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष कामरेड मूलचंद खंरिटा,नवलगढ तहसील अध्यक्ष कामरेड गिरधारीलाल महला,चिङावा तहसील अध्यक्ष कामरेड बजरंग लाल बराला, कामरेड विजेंद्र कुलहरि,सुभाष बुगालिया,कामरेड एस एफ आई के प्रांतीय महासचिव कामरेड सोनू जिलोवा,अरविंद गढवाल, डी वाई एफ आई के जिला महासचिव कामरेड बिलाल कुरैशी,जिलाध्यक्ष कामरेड राजेश बिजारणिया,एस एफ आई के जिलाध्यक्ष कामरेड पंकज गुर्जर, जिला महासचिव कामरेड सचिन चौपङा,अनिल धायल छात्र संघ अध्यक्ष, रामचंद्र टोडरवास, किसान महासभा के सुरजगढ प्रखंड अध्यक्ष कामरेड जयपाल बसेरा, कामरेड प्रेम सिंह, कामरेड हरी सिंह वेदी, कामरेड सहीराम माझूं,कामरेड रामनारायण ढेवा,इंकलाबी नौजवान सभा के सिंघाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड वासुदेव शर्मा व सिंघाना प्रखंड सचिव कामरेड खुशवीर खटाणा, जय किसान आंदोलन के मिडिया प्रभारी गोपाल तिवारी,पितराम सिंह, सुबेदार पोकर सिंह बामिल, हरफूल सिंह बलौदा,सुरेश यादव,विक्रम सैनी आदि ने संबोधित किया । सभी वक्ताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर समझौते को सिघ्र लागू नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जावेगा तथा तीन फरवरी से यु पी मिशन के तहत भाजपा को वोट न देने का किसानों से आव्हान किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा का,तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड विधाधर सिंह गिल व जय किसान आंदोलन के जयपुर संभागीय अध्यक्ष कैलाश यादव शामिल थे की तरफ से जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । इस अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया ।

Related Articles

Back to top button