नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग काॅलेज में
झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग काॅलेज में विश्व एड्स दिवस पर एड्स के बारे में जागरूकता लाने के लिए सभी छात्र/छात्राओं ने लाल रिबन पहना व एड्स थीम 2022 समानता एवं जाॅच के लिए तैयार रहने पर जानकारी दी। इस अवसर पर कम्युनिटि हैल्थ नर्सिंग हैड जासमीन कुरैशी के निर्देशन में छात्र/छात्राओं दीपक, धर्मेन्द्र, शोभा और निलम आदि नाटक के माध्यम से एड्स की जाॅंच, बचाव एवं देखभाल के बारे में जागरूकता लाने का संदेश दिया। छात्र/छात्राओं ने बताया कि एड्स हाथ मिलाने, साथ खाना खाने एवं साथ घूमने से नहीं फैलता बल्कि असुरक्षित यौन संबंध , इस्तेमाल की जा चुकी सुईयों तथा संक्रमित खून के चढाने या सम्पर्क में आने से फैलता है। इस अवसर पर संस्था सचिव डाॅ. संदीप ढूकिया ने बताया कि एड्स रोग एच.आई.वी. वायरस से होता है ये वायरस इम्युनिटि सिस्टम को कमजोर कर देता है जिससे शरीर की बीमारियों से लडने की शक्ति खत्म हो जाती है। संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर डाॅ. सुनिता ढूकिया ने एच.आई.वी. सक्रमण के लक्ष्णों के बारे में एवं इसके रोकथाम के उपाय बताये। इस अवसर पर प्राचार्य विवके त्रिपाठी ने इस रोग से जुडे लक्षणों और बढते हुये केसेज के बारे में बताया कार्यक्रम में समस्त मौजूद रहे। तथा मंच संचालन भारत सिंह बन्सीवाल ने कर धन्यवाद ज्ञापित किया।