दिल्ली सराय रोहिला- जोधपुर ट्रेन की बहाली भी अतिशीघ्र
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में कई नई ट्रेनों के विस्तार की हमारी मांग थी, जिसमें से दो ट्रेनों का विस्तार हनुमानगढ़ तक हो गया है। विगत दिनों नई ट्रेनों और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिये केन्द्रीय रेल मंत्री जी और रेलवे महाप्रबन्धक से वार्ता की थी। गुरूवार को चूरू दौरे पर आये उतर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक ने सांसद राहुल कस्वां को ट्रेनों के विस्तार और अन्य यात्री सुविधाओं के विस्तार की सहमति के आधिकारिक पत्र सौंपे।
सप्ताह में पांच दिन संचालित हो रही सादुलपुर-जयपुर गाड़ी संख्या- 09705/06 अब विस्तारित रूप से हनुमानगढ़ से जयपुर के बीच संचालित होगी। इसी प्रकार लोहारू-जयपुर के बीच संचालित हो रही गाड़ी संख्या – 09603/04 भी अब विस्तारित रूप में हनुमानगढ़ से जयपुर के बीच संचालित होगी। सांसद कस्वां ने बताया कि हमने ट्रेनों के साथ-साथ यात्री सुविधायें बढा़ने पर बल देते हुए क्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दे रेलमंत्री व रेलवे महाप्रबधंक के समक्ष उठाये थे, जिसमें से कई कार्यों पर रेलवे द्वारा सहमति दी गई है। नोहर स्थित प्लेटफॉर्म संख्या-2 को हाई लेवल करने का कार्य स्वीकृत हो गया है। पड़िहारा प्लेटफॉर्म संख्या-1 के अपग्रेडशन एवं प्लेटफॉर्म संख्या-2 निर्माण की भी स्वीकृति जारी की गई है। रतनगढ़ स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या-4 का भी अपग्रेडशन कार्य होगा। इसके अलावा स्टेशनों पर स्वच्छता सम्बन्धित आवश्यक कद़म उठाने, कुली संख्या बढा़ने की मांग के अनुरूप रेलवे महाप्रबंधक ने आवश्यक कद़म उठाने का आश्वासन दिया है। सांसद कस्वां ने बताया कि कोहरे की आशंका व्यक्त करते हुए बंद की गई दिल्ली सराय रोहिला- जोधपुर ट्रेन की बहाली भी अतिशीघ्र करवा दी जायेगी।