सीकर पुलिस को एटीएम मशीन एवं 22 लाख रूपयों सहित उखाड़ कर ले जाने वाले फरार अभियुक्त को सोमवार को बस डिपो सीकर से दस्तायाब कर प्रकरण में गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। अभियुक्त राजेन्द्र कुमार यादव उर्फ सेठी पुत्र रामनिवास यादव उम्र 25 साल निवासी महरियों का बास तन पचार थाना कालवाड़ जिला जयपुर को गिरफ्तार किया। प्रकरण में शरीक 04 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। पु.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सीकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थानाधिकारी महावीर सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में सुनील कुमार सहा. उप निरीक्षक, प्रभारी चौकी एस के अस्पताल के मय चौकी स्टाफ के विशेष कार्यवाही के दौरान वर्ष 2014 में माह जनवरी में धोद रोड़ चौराहा के पास स्थिति एस.बी.आई. की ए.टी.एम. मशीन जिसमें 22 लाख रूपये थे जिसको रात्रि के समय में अज्ञात अभियुक्त एटीएम मशीन को उखाड़ कर रूपयों समेत लेकर फरार हो गये थे। पुलिस टीम ने अभियुक्त राजेन्द्र कुमार यादव उर्फ सेठी पुत्र रामनिवास यादव उम्र 25 साल निवासी महरियों का बास तन पचार थाना कालवाड़ जिला जयपुर जो पिछले 04 साल से फरार चल रहा था जिसको सोमवार 6 अगस्त को मुखबीर की सूचना पर बस डिपो सीकर से दस्तायाब कर बाद में पूछताछ प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है जिसे कल न्यायालय में पेश किया जायेगा। अभियुक्त इसके अलावा डूंगरगढ में भी एटीएम लूट की वारदात कर चुका है तथा अभियुक्त के विरूद्ध कई थानों में लूट, मारपीट व शराब तस्करी आदि के प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त से अनुसंधान किया जा रहा है।