झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सिंघाना के वार्ड नंबर 19 में

सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] कस्बे में पानी की भारी किल्लत शुरू हो गई है। गर्मी अपना विकराल रूप दिखा रही है। वैसे ही पानी की समस्या भी विकराल होती जा रही है। नलो में पानी नहीं आने से महिलाओं के सब्र का बांध भी टूट रहा है। कस्बे की वार्ड 19 में पिछले काफी समय से पानी की समस्या आ रही थी। जिसकी शिकायत लेकर जलदाय विभाग में पहुंची तथा विभाग के कनिष्ठ अभियंता के नाम पानी की सुचारू व्यवस्था शुरू करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। साथ ही अगर 3 दिन में पानी नहीं आया तो बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। इसके बाद वार्ड की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर पंचायत कार्यालय में अवगत करवाने के लिए गई थी लेकिन वहां पर ग्राम सेवक जय सिंह के साथ महिलाओं का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। महिलाओं का कहना है ग्राम सेवक ने समस्या बताई तो उल्टा दुर्व्यवहार किया और वहां से अपशब्द बोलते हुए बाहर निकाल दिया। इस पर महिलाएं पंचायत कार्यालय के आगे प्रदर्शन करने लगी। पंचायत कार्यालय पर हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया।

Related Articles

Back to top button