चिकित्साझुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बुहाना में विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया

 राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान व अशोक कुमार जैन जिला एवं सेशन न्यायाधीश, झुंझुनूं के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं की ओर से रविवार सुबह 10 बजे केम्ब्रिज किड्स गार्डन पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सिमनी के प्रांगण में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल सिंह न्यायाधीश एमएसीटी झुंझुनूं ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नीराम बगडिय़ा, विशिष्ठ अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, झुंझुनूं थे। इस अवसर पर जिला जज एमएसीटी नेपाल सिंह ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण, 1987 अधिनियम राज्य के सभी जिलों में लागू होने के बाद आमजन को कानून की जानकारी एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के उद्देश्य से यह शिविर लगाए जाते हैं, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों, बालकों, मानसिक रोगियों, आदिवासी लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई गई है, जो विधिक साक्षरता, विधिक चेतना शिविर में अधिकारों एवं कर्तव्यों के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में आमजन को लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीडि़त को राहत एवं मुआवजा दिलाया जाता है। इस शिविर में विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को बताया और मौके पर ही सरकारी लाभ दिए। इस अवसर पर पवन पूनियां सहायक उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग के सहयोग से दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल, बैशाखी का वितरण किया गया। जिला परिवहन विभाग के लर्निंग लाईसेंस दिए गए। श्रम विभाग के सहयोग से श्रमिकों के पंजीयन कार्ड, चिकित्या विभाग की ओर से विकलांग प्रमाण पत्र, उपखण्ड कार्यालय के सहयोग से मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नकलें, नाम दुरूस्ती एवं नामान्तकरण जारी किए गए। बीडीओं कार्यालय के सहयोग से भामाशाह कार्ड, शौचालय चैक, बीपीएल कार्ड, एपीएल कार्ड, पालनहार वितरित किए गए। महिला अधिकारिता विभाग के विप्लव न्यौला की ओर से महिला समुहों को ऋण प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button