झुंझुनूताजा खबर

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का आगाज 3 जनवरी से

ग्रामीण हाट आबूसर झुंझुनू में

झुंझुनू, शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का आयोजन 3 जनवरी से 12 जनवरी 2020 तक ग्रामीण हाट आबूसर झुंझुनू में किया जाएगा। इस मेले को लेकर जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग केंद्र झुंझुनू की तरफ से कल सूचना केंद्र सभागार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसके बारे में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र झुंझुनू नानूराम गहनोलिया ने मीडिया बंधुओं को संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही मीडिया कर्मियों द्वारा दिए गए सुझाव पर भी अमल करने की बात कही गई। इस मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के हस्तशिल्पियों को एक स्थान पर उनके उत्पाद को सुदृढ़ बाजार उपलब्ध कराने के साथ-साथ शेखावाटी के हृदय स्थल झुंझुनू को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देना है। यह झुंझुनू जिला शेखावाटी की विरासत प्राचीन राज प्रसादो, किलो, दुर्गों, कलात्मक बावड़ियों, जोहड़ों एवं आस्था के प्रतीक धार्मिक स्थलों की दृष्टि से समृद्ध क्षेत्र है। यहां के कारीगरों ने अपने कौशल से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है स्थानीय स्तर पर भी यहां काफी उत्पाद तैयार किए जाते हैं। यह मेला विभिन्न उत्पादों तथा कलात्मक उत्पादन क्षेत्र को नजदीकी से जानने का एक अनोखा मंच है। मेला अवधि के दौरान स्थानीय व्यापारियों, हस्तशिल्प एवं कलाकारों को अपने-अपने क्षेत्र में निखार लाने के लिए अवसर प्राप्त होता है। साथ ही यह मेला शेखावाटी के भूले बिसरे खेलकूद, लोक संगीत, सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का एक मंच उपलब्ध करवाता है। वही आपको बता दें कि मेले का उद्घाटन 3 जनवरी को तथा समापन 12 जनवरी को समारोह पूर्वक किया जाएगा। मेले के अंदर प्रतिदिन खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मेला स्थल तक जाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से निःशुल्क दो बसों की व्यवस्था भी की गई। साथ ही इस बार विदेशी पर्यटकों की भागीदारी बढ़ाने के भी प्रयास किये गए है। जिससे शेखावाटी की लोक कला व संस्कृति की जानकारी सात समुन्दर पार के लोगो तक भी पहुंचे। इससे पर्यटन व्यवसाय में वृद्धि होगी।

Related Articles

Back to top button