चुरूताजा खबर

चूरू जिले में लगाए 14 हजार 300 पौधे

कलक्टर गावंडे ने जामुन का पेड़ लगाकर किया शुभारंभ

चूरू, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत बुधवार को जिलेभर में वृक्षारोपण किया गया। पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं रोजगार सृजन की दिशा में एक संदेश दिया गया। इसी सिलसिले में चूरू पंचायत समिति परिसर में जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने जामुन का पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों ने नीम, शीशम, जामुन आदि के 50 पौधे लगाए। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि विकास की दौड़ में हुई प्रकृति से छेड़छाड़ ने मानवता के सामने अनेक संकट उत्पन्न किए हैं। जरूरत इस बात की है कि हम इन चुनौतियों को समझें तथा जल, जंगल तथा जमीन के संरक्षण के लिए अपनी जिम्मेदारी समझें और अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने विकास अधिकारी से कहा कि वे पौधे लगाने के साथ-साथ उनके देखरेख व सारसंभाल की भी पर्याप्त व्यवस्था करें। इस मौके पर सीईओ रामस्वरूप चौहान ने जिलेभर में किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि बुधवार को 14 हजार 300 पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पौधरोपण किया गया है। सभी पौधे महानरेगा अंतर्गत संचालित वन विभाग की नर्सरीज में तैयार किए गए हैं। वृक्षारोपण के दौरान एडीएम रामरतन सौंकरिया, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, बीडीओ अशोक ढाका, लेखाधिकारी जगमाल सिंह भाटी, सहायक लेखाधिकारी भंवर सिंह महला, पंचायत प्रसार अधिकारी सोहन लाल धायल, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेमचंद, सहायक विकास अधिकारी, जेईएन, जेटीए आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button