झुंझुनूताजा खबर

स्काउट गाइड ने किया प्रकृति अवलोकन

जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में

झुंझुनूं , राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में 3-5 मार्च तक आयोजित जिला स्तरीय प्रकृति भ्रमण एवं अध्ययन शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड्स ने झुंझुनूं जिले की पौराणिक,ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के स्थानों का भ्रमण कर मंशा माता मंदिर की पहाड़ियों की प्राकृतिक छटांओं का अवलोकन किया। शिविर के प्रभारी एवं सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि प्रकृति भ्रमण एवं अध्ययन शिविर के 50 स्काउट गाइड एवं राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के 65 स्काउट गाइड्स ने प्रकृति का नजदीक से अध्ययन करते हुये ऐतिहासिक महत्व के खेतड़ी महल, धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के गणेश मंदिर, मंशा माता मंदिर, गौपाल धर्मशाला, राणी सती मंदिर, मोतीलाल स्टेडियम आदि का भ्रमण किया। सी.ओ.स्काउट कालावत के अनुसार शिविर में फूल पतियों का संग्रहण, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इको क्लब विद्यालयों के संभागी स्काउट्स गाइड्स इको क्लब सदस्यों ने इको क्लब के माॅडल, चार्ट एवं अन्य उपयोगी संसाधनों की प्रदर्शनी लगाई। स्काउट गाइड जिला मुख्यालय कार्यालय परिसर से स्काउट गाइड्स ने स्वच्छता चेतना रैली निकाली, रैली को सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली कारूण्डिया रोड़, गांधी चैक, ताल होते हुये मंशामाता मंदिर पहुंची, वहाँ पर स्काउट्स गाइड्स ने साफ सफाई की एवं परिसर को पाॅलिथीन मुक्त बनाकर स्वच्छता चेतना का संदेश दिया। स्काउट्स गाइड्स ने जन सामान्य को पम्पलेट वितरित कर साफ सफाई रखने एवं कूड़ा कचरा नियत स्थान पर ही डालने को प्रेरित किया। सी.ओ.स्काउट कालावत ने बताया कि शीविर का विजिट करने बीकानेर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्रसिंह भाटी शिविर पधारकर स्काउट गाइड्स की हौसला अफजाई की। श्री भाटी ने इस अवसर पर कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग के माध्यम से देश के लिए सुयोग्य एवं चरित्रवान नागरिको का निर्माण किया जा रहा है। शिविर में स्काउटर रामानन्द आजाद, विकास गुर्जर,विजय कुमार गर्वा, नरेश सिंह तंवर,रामचन्द्र मीणा, वंशीलाल,सुमन डारा, मनोज शर्मा, हेमराज, महेश कुमार योगी, अजूं सैनी, विनोद कुमार, प्रकाशचन्द्र, अमरचन्द बियाण, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button