भारत सरकार द्वारा जिले में सामाजिक समरसता, ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने, स्वच्छता एवं पंचायती राज सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक जिले के चयनित 25 गांवों में ‘‘ ग्राम स्वराज अभियान‘‘ आयोजित किया जायेगा।
जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में ग्राम स्वराज अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिले की पांच पंचायत समितियों के 25 गांवों में 8 दिवसों का आयोजन कर ग्रामीणों को विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान के तहत चयनित 25 गांवों में दिवसों के दौरान आयोजित ग्राम सभाओं में महत्वपूर्ण सात फ्लेगशिप योजनाओं के तहत ग्रामीणों को लाभान्वित किया जायेगा।
अभियान के तहत चयनित 25 ग्राम – खरतवास व गोडास (तारानगर), मिठड़ी-पट्टा ददरेवा, हरपालू पतराम, बास रड़साना, बालाण, बास भरींड (राजगढ), नीमरासर, बायला, बरलाजसर, उड़सर चारणान (सरदारशहर), रणधीसर, तेलाप, बाड़ा, गुलेरिया, देवाणी, रामपुर, खालिया, बड़ाबर, भोजलाई (सुजानगढ), ढीगारिया, हेमासर आथुणा, बेनाथा जोगलिया, नबासर, रामदेवरा (बीदासर)।
25 गांवों में आयोजित गतिविधियां – 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 2 मई को किसान कल्याण दिवस, 5 मई को आजीविका दिवस।
बैठक में मुख्य कार्यकारी राजपाल सिंह ने अभियान से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में ब्लॉक लेवल पर 14 अप्रैल को आयोजित अम्बडेकर दिवस समारोह में ‘‘ग्राम स्वराज अभियान‘‘ का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन का सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामरतन सौंकरिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया सहित चिकित्सा, शिक्षा, विधुत, रसद एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।