ताजा खबरसीकर

गैस एजेंसियों को एससी,एसटी परिवारों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें – ठकराल

 जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में 20 अप्रेल 2018 को उज्जवला दिवस मनाने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के विस्तार के लिए सामाजिक एवं आर्थिक द्वितीय के तहत घरेलू गैस कनेक्शन जारी करने के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयाजित की गई।  जिला कलेक्टर ने सभी गैस एजेसिंयों से कहा कि उज्ज्वला दिवस एवं आगामी माह से शुरू हो रहे न्याय आपके द्वारा अभियान में अपने स्टॉल लगा कर ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन जारी करने तैयारी सुनिश्चित करें। शिविर में आवेदन पत्र मौके पर ही उपलब्ध रखें ताकि मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज लगा कर पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किया जा सके। उन्होंने जिला रसद अधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्रों के पात्र लाभार्थियों की सूची गैस एजेंसियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पेट्रोल पम्प मालिकाें से कहा कि पेट्रोल पम्प स्टेशनों पर पानी, शौचालय, हवा, शिकायत पेटी आदि सुविधाएं सुलभ करावें। जिला रसद अधिकारी उम्मेद सिंह पूनियां ने उपस्थित सभी गैस वितरको को प्रशासन का यथासंभव सहयोग उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया जिसमें अन्त्योदय तथा प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियो की सूची उपलब्ध करवाने की बात कही तथा गैस वितरकाें को योजना बनाकर उज्जवला योजना में निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के लिये कार्यवाही करने एवं जिला रसद कार्यालय सीकर को अद्यतन सूचना भिजवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित ऎजेंसी अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि कोई पात्र परिवार गैस कनेक्शन से वंचित नहीं रहे।

जिला समन्वयक रविन्द्र मीणा द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना  सामाजिक एवं आर्थिक द्वितीय की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाते हुए बताया कि नये प्रावधानाें के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियाें, अन्त्योदय परिवाराें, अनुसूचित जाति व जनजाति के परिवारों को कुछ प्रावधानों के साथ गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाये जायेंगे। 20 अप्रेल को उज्जवला दिवस मनाया जायेगा जिसमें प्रत्येक गैस एजेन्सी द्वारा कम से कम 100 परिवारो को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किये जायेंगे।  

बैठक में एरिया मैनेजर (आईओसीएल) अनुभव मथोड़िया, श्रीमती सुकीर्ति गुप्ता सेल्स ऑफिसर बीपीसीएल, निशांत तिवाड़ी सेल्स ऑफिसर (आईओसीएल),समस्त प्रवर्तन स्टाफ, एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसी एजेंसियों के अधिकारीगण, तथा समस्त घरेलू गैस वितरक जिला सीकर उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button