जिला कलेक्टर संदेश नायक ने चूरू में प्रथम जिला स्तरीय अमृता हाट मेेले का उदघाटन किया। इस अवसर पर नायक ने कहा कि अमृता हाट मेला महिला सशक्तिकरण की शान और पहचान है। उन्होंने कहा कि इस मेले में आये सभी महिला स्वयं सहायता समुहों ने अपनी मेहनत और लगन से इन उत्पादों को बनाया है तथा बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है। कामकाजी महिलाओं सहित घरेलू कामों में लगी महिलाएं भी स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपना हुनर निखार रही है। नायक ने कहा है कि ऎसी हाटें पहले संभागीय स्तर पर आयोजित होती थी अब पहली बार चूरू में जिला स्तर पर आयोजित हो रही है इसमें 50 महिला स्वयं सहायता समूहों ने भागीदारी की है। जिसमें राजस्थानी परिधान, खाने के कच्चे उत्पाद, मिट्टी के बने बर्तन, लाख की चूड़ियां, टेराकोटा, मुढ्ढे एवं सरकण्डों से बने अन्य आईटमों को बिक्री के लिए लाया गया है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि मेले में बच्चों के लिए झूले एवं अलग से फूड कोर्ट की व्यवस्था की गई है। यह मेला 22 जनवरी तक चलेगा। अमृता हाट मेले उदघाटन समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक कमलीनी द्रविड़, जिला कोषाधिकारी पवन कस्वां, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर सहित भारी संख्या में महिलाएं, गणमान्य लोग उपस्थित थे।