नगरपालिका आम चुनाव, 2019
चूरू, नगरपालिका आम चुनाव, 2019 के तहत चूरू नगर परिषद सभापति पद हेतु मंगलवार को चूरू नगर परिषद में हुई मतगणना में इण्डियन नेशनल कांग्रेस की पायल विजयी घोषित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) संदेश नायक ने बताया कि इण्डियन नेशनल कांग्रेस की पायल को 42 मत मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी की निर्मला सैनी को 18 मत मिले। निर्वाचन अधिकारी रामस्वरूप चौहान ने विजयी पायल को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इससे पूर्व 10 बजे शुरू हुए मतदान के तहत सभी 60 सदस्यों ने मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार राजगढ नगरपालिका अध्यक्ष हेतु मंगलवार को हुई मतगणना में इण्डियन नेशनल कांग्रेस की रजिया विजयी घोषित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने बताया कि इण्डियन नेशनल कांग्रेस की रजिया को 22 मत मिले जबकि भाजपा की ललिता को 18 मत मिले।
-उपाध्यक्ष निर्वाचन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चूरू नगर परिषद के उप सभापति एवं राजगढ नगरपालिका के उपाध्यक्ष पद हेतु बुधवार को प्रातः 10 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। बुधवार को प्रातः 11 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुतिकरण, प्रातः 11.30 बजे नामांकन पत्रों की संवीक्षा, दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी एवं आवश्यक हुआ तो दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक मतदान तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतगणना होगी।