हस्ताक्षर करके संविधान के प्रति अपनी निष्ठा जताई
झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर झुन्झुनूं में स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक शिक्षण संस्थान में मंगलवार को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संविधान प्रस्तावना प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया, जिसमें ममता सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुकुमार जैन न्यायाधिश पोक्सो, प्रमोद बंसल अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधिश, ईशाा सांगी ट्रेनी मजिस्ट्रेट, छवि सिंघल ट्रेनी मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान 26 नवम्बर 1949 को अंगीकार किया गया था इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि हस सब संविधान को आत्मसात करें। सुकुमार जैन न्यायाधिश पोक्सों ने संविधान प्रस्तावना के शब्दों की विस्तृत व्याख्या की। ममता सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ने संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं को संविधान प्रस्तावना प्रतिज्ञा दिलवाई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, डॉ. सुमन जानू, शुभकरण खीचड़ एवं समस्त स्टाफ सहित सभी छात्र-छात्राओं ने शपथ हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर करके संविधान के प्रति अपनी निष्ठा जताई करके संविधान के कर्तव्यों निर्वहन करने का संकल्प लिया।