
रविन्द्र उपाध्याय के गानों पर मदमस्त होकर झूमे श्रोता, रंगबिरंगी आतिशबाजी से जगमगाया आसमान
सीकर, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सीकर के आईटीआई ग्राउण्ड में रविवार को दो दिवसीय शेखावाटी उत्सव 2025 का रंगारंग समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में रविन्द्र उपाध्याय के गानों पर मदमस्त होकर श्रोता झूमे और रंगबिरंगी आतिशबाजी से आसमान जगमगाया। इस दौरान प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार रविन्द्र उपाध्याय ने अपने गीतों से लोगों को खूब आनंदित किया।
रविंद्र उपाध्याय ने राजस्थानी भाषा से ओत-प्रोत गीत “हरियाला बन्ना ओ, नादान बन्ना ओ, आजा-आजा नीले आसमान के तले, लगन लग गयी है तुमसे मेरी लगन लगी, मेरे महबूब कयामत होंगी, तुम बिन मोरा जिया लागे ना, केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश, साँवरिया तन खटे ढूंढ़बा जाऊ रे, काल्यो कूद पड़यो मेला मे, ऐ ज़ी हाँसा म्हारी रूनक-झूनक पायल बाजे सा” के गीतों से कार्यक्रम में शमा बांधा। रविंद्र उपाध्याय ने अपने गीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देते हुए ” मुझे इक पल चैन ना आवे सजना तेरे बिना, होले-होले हो जायेगा प्यार, सावन में लग गयी आग, में रमता जोगी, चप्पा-चप्पा चरखा चले” की आकर्षक प्रस्तुतियों से युवाओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने देश भक्ति से परिपूर्ण मेरा रंग दे बसंती चोला सहित गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर देश श्रोताओं में देशभक्ति की भावना जगाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
समापन समारोह की सांस्कृतिक संध्या में जिला पुलिस अधीक्षक भूवन भुषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र जोधा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी आनंद भारद्वाज, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक विकास सिहाग, एड़ीपीसी राकेश कुमार लाटा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विष्णु पारीक व राजवीर सिंह ने किया।