अपराधझुंझुनूताजा खबर

रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर रूपये ठगने के आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना बुहाना की कार्रवाई

झुंझुनू, परिवादी नवदीप सिंह पुत्र शंकर सिंह, उम्र 28 साल, जाति राजपूत, निवासी बहबर, तहसील बुहाना, जिला झुन्झुनू राज० का इस्‍तगासा माननीय न्यायालय न्‍यायिक मजिस्‍टेट बुहाना से प्राप्त हुआ कि परिवादी शादी-विवाह, पार्टी वगै0 आदि में फोटोग्राफी का काम करता है। परिवादी ने अभियुक्त रवि सोनी के भाई आशीष सोनी की शादी जो 26/05/2022 को थी का संतोष जनक कार्य किया। जिससे परिवादी व अभियुक्तगण की अच्छी जान पहचान हो गई। उसके बाद अभियुक्त रवि सोनी व अभियुक्ता रोशनी सोनी जो कि रवि सोनी की मां है दोनों 10/06/2022 को परिवादी के पास उसके घर ग्राम बड़बर आये और कहा कि हमारी रेलवे में उच्च अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है तथा रेलवे में भर्ती करवाने का काम भी करते हैं। अभियुक्तगण ने कहा कि हमने तुम्हारे गाँव के अन्य कई व्यक्तियों को रेलवे में भर्ती करवा रहे है तुमको भी भर्ती करवा देंगे। जिसके लिए तुम्हरा कुछ खर्चा लगेगा। इस पर परिवादी ने पूछा कि किता खर्चा लगेगा। जिस पर अभियुक्तगण ने कहा कि परिवादी को 12,00,000/- अक्षरे बारह लाख रूपये देने होंगे। जिसमें से 7,00,000/- अक्षरे सात लाख रूपये पहले देने होंगे तथा बाकी के 5,00,000/- अक्षरे पांच लाख रूपये जोईनिंग लेटर मिलने पर देने होंगे। परिवादी ने अभियुक्तगण की बातों पर विश्वास कर लिया। परिवादी ने स्वयं के रेलवे में भर्ती करवाने के लिए अभियुक्तगण को राशि 7,00,000/- अक्षरे सात लाख रूपये नकद दे दिये रुपये मांगे तो कुछ समय बाद में देने की बाते कहकर टालते रहें। परिवादी ने अभियुक्गण से काफी बार अपनी राशि 7,00,000/- रूपये की मांग की लेकिन अभियुक्तगण टालमटोल करते रहें इत्यादि इस्तगासा पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

प्रकरण में परिवादी व गवाहों से अनुसंधान किया गया। परिवादी को रेल्वे में भर्ती करवाने का झांसा देकर रूपये लेकर ठगी करने के आरोपी रवि कुमार सोनी पुत्र सुरेन्द्र कुमार जाति सोनी उम्र 31 साल निवासी हिरवा तहसील बुहाना हाल डिंगली पुलिस थाना हमीरवास जिला चुरू को बाद अनुसंधान 21.03.2025 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर 02 दिन का पीसी रिमाण्ड लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी रवि कुमार से अनुसंधान जारी है।

Related Articles

Back to top button