
राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा राजस्थान दिवस महोत्सव 29 मार्च की पूर्व संध्या पर कुलदीप कटारिया होंगे समारोह में सम्मानित
उदयपुरवाटी, नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप कटारिया राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा राजस्थान दिवस महोत्सव 29 मार्च 2025 राजस्थान स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर शहर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान संस्कृत सामान्य सम्मेलन एवं वैश्विक स्तर पर मारवाड़ियों द्वारा किये गये योगदान पर कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें विभिन्न कार्य योजनाओं को मूर्त रूप देने एवं कार्य निष्पादन के लिए विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न प्रतिभाओं के सम्मान में कुलदीप कटारिया को राजस्थान श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कुलदीप कटारिया पूर्व में भी विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित हो चुके हैं।