
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव मैणासर में 28 वर्षीय विवाहिता अपने दो बच्चों को जान से मारने की नियत से रविवार को कुंड में छलांग लगा दी। पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं विवाहिता को परिजनों ने बचा लिया। परिजन तीनों को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं विवाहिता को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। घटना को लेकर मृतका के देवर ने पुलिस में रिपोर्ट दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि मैणासर निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद खालिद ने रिपोर्ट दी कि वह और उसका बड़ा भाई मोमीन एक ही मकान में साथ रहते हैं। रविवार को उसकी भाभी नरगिश अपनी तीन वर्षीय बेटी अलीशपा व एक वर्षीय बेटा इबरार के साथ घर में बनी कुंड में छलांग लगा दी। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तथा तीनों को कुंड से बाहर निकालकर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर अलीशपा व इबरार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआई ने बताया कि पुलिस प्रथम दृष्टया पारिवारिक मनमुटाव को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।