झुंझुनूताजा खबर

पशु चिकित्सा कर्मियों से मारपीट के मामले को लेकर सौंपा ज्ञापन

पशुपालन विभाग निदेशक डां विरेंद्र सिंह को

प्रदेश के झोलाछाप पशु चिकित्सा पर भी की अंकुश लगाने की मांग

झुंझुनू, पशुचिकित्सा तकनीकी कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष बनवारी लाल बुनकर व अन्य कार्मिक ने पशुपालन विभाग निदेशक डां विरेंद्र सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में संघ द्वारा मांग की गई कि राष्ट्रीय एंव राज्य स्तरीय टीकाकरण योजना के दौरान पशुचिकित्सा कर्मियों के साथ जगह जगह मारपीट की जा रही है हाल ही में दौसा जिले के मण्डावरी ओर अलवर जिले में टीकाकरण करते समय विभाग के पशुधन सहायक कर्मचारियों के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई । पशुपालन विभाग द्वारा कार्मिकों के पास ऐसा कोई पहचान पत्र देय नहीं है जिससे कर्मचारी अपने आप को पशुपालन विभाग का कर्मचारी बता सके,विभागीय पहचान पत्र नहीं होने के कारण पशुपालन विभाग के कर्मचारी पशुपालक के घर जाने पर अन्य संदेह के कारण कर्मचारियों के साथ मारपीट तक कर दी जाती है ।ऐसी घटना पशुपालन विभाग में बार बार दोहराई जा रही है ओर पशुपालन विभाग ऐसे में तकनीकी कर्मचारी संघ पशुपालन विभाग के निदेशक से मांग रखी की प्रदेश के समस्त जिलों में कार्यरत पशुधन सहायक, पशुचिकित्सा सहायक,सहायक सूचना अधिकारी का विभाग द्वारा निशुल्क पहचान पत्र आवंटित किया जाए,टीकाकरण समूह/टीम बनाकर करवाया जाए ओर प्रदेश के झोलाछाप पशुचिकित्सक की प्रत्येक जिले से सूची मंगवाकर उन पर अंकुश लगाया जाए तथा अमानवीय घटना घटित करने वाले दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करवाई जाए । इस मोके पर निदेशक पशुपालन विभाग ने सभी मांगो पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष बनवारी लाल बुनकर को पूर्ण आश्वासन दिया है कि सभी मांगों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button