रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवां ने आज गाडजी की ढ़ाणी, भानीसर हिरावतान, भानीसर तेज, निमंडी चुवास, खालिया, आबसर, गुलेरिया, देवाणी, रामपुरा, नीमड़ी चारनान, राजपुरा आदि गांव का दौरा करके आम जनता के अभाव अभियोग सुने व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की ऋण माफी, ग्रामीण क्षेत्र में आरो प्लांट, ग्रामीण गौरव पथ, आपणी योजना का मीठा पानी, भामाशाह योजना से ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प हुआ है। भानीसर तेज में देवस्थान मंत्री रिणवां का ग्रामीणों ने घोड़ी पर बैठा कर जुलूस निकाला व भव्य स्वागत करते हुए डीजे की धुन पर ग्रामीण थिरके। रिणवां ने भानीसर तेज में 60 लाख की लागत से ग्रामीण गौरव पथ का लोकार्पण किया। जलदाय विभाग की ओर से 27 लाख रूपये से निर्मित आर ओ प्लांट का भी लोकार्पण किया, 11 लाख की सीसी सडक़ का व आर ओ प्लांट का लोकार्पण, ग्राम रामपुरा में 62 लाख की सडक़ का लोकार्पण, ग्राम गुलेरिया में साठ लाख के गौरव पथ का लोकार्पण व आर ओ प्लांट का लोकार्पण देवाणी में आर ओ प्लांट का लोकार्पण किया। ग्रामीण क्षेत्र के दौरे में रिणवां के साथ छापर भाजपा देहात अध्यक्ष गंगाराम बिरड़ा, रतनगढ़ देहात भाजपा अध्यक्ष अर्जुनसिंह, रतनगढ़ पालिका अध्यक्ष लिट्टू कल्पनाकांत, छापर पालिका अध्यक्ष महावीरप्रसाद खटीक, भाजपा नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश सीमार, महामंत्री श्याम पारीक, गोपाल पारीक, प्रदीप सैनी, अमरचंद माली, श्रवण सोडा, छगनलाल मंडार, जिला मंत्री दिनेश रांकावत, भवानीशंकर महर्षि, सुशील इन्दौरिया, हनुमान प्रजापत, संजय पुरोहित, भेराराम नायक, गंगाधर थालोड़, लीलाधर प्रजापत, सदाराम मेघवाल, पप्पू कड़वासरा, दुर्गादत गोयनका, रामरतन कंदोई, निजामुदीन, फारूख चेजारा, रजामुराद, मनीराम पंवार, देवीसिंह परिहार, भंवरलाल पूनिया सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकगण साथ दौरे में थे।