जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा
चूरू, जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि चूरू एवं सरदारशहर नगरीय क्षेत्रों में भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत लगे विशेष प्रतिबंधों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित धाराओं में कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो वह भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चूरू एवं सरदारशहर नगरीय क्षेत्र में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशान्ति बनाये रखने हेतु जारी इस निषेधाज्ञा के मुताबिक, चूरू एवं सरदारशहर नगरीय क्षेत्र में निवासरत समस्त व्यक्ति अपने आवास से बाहर साधारणतया आवागमन नहीं करेंगे। समस्त सामूहिक गतिविधियां रैली, जुलूस, सभा व समारोह पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे। समस्त वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिए राजकीय अधिकारी/ कर्मचारियों के आवागमन के साधन उपयोग लिए जाने हेतु अधिकृत होंगे। बिना स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति चूरू व सरदारशहर क्षेत्र में ना प्रवेश कर सकेगा एवं ना ही बाहर जा सकेगा। यह प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। इन क्षेत्रों में समस्त चिकित्सालय, मेडिकल स्टोर एवं चिकित्सा सेवाओं से जुड़े व्यक्ति/ संस्थान प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे तथा समस्त धार्मिक स्थलों में आमजन के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।