झुंझुनूताजा खबर

ढूकिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बताया

Avertisement

मलसीसर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत उपखंड मलसीसर के ग्राम पंचायत कँकडे़ऊ कलाँ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया के मुख्य आतिथ्य में शिविर का आयोजन हुआ। सरपंच राम प्रताप खेदड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ढूकिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों से कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं पूरे देश की यात्रा बन चुकी है। सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन चुकी है। समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक सरकार खुद पहुंच रही है, उन्हें अपनी योजनाओं से जोड़ रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है, कि कोई भी हकदार जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। शिविर में आयुष्मान भारत योजना के 30, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन के 24, पी.एम. प्रणाम के 154, नैनो फर्टिलाइजर्स के 143, जीवन ज्योति योजना के 24 का पंजीयन कर लाभ एवं प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक महेंद्र चंदवा, प्रधान घासीराम पूनियां, उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, तहसीलदार बजरंग लाल कुल्हरी, विकास अधिकारी विमल कुमार जांगिड़, बाल विकास परियोजना अधिकारी अमिता गेट, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र खीचड़ एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button