झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं के लाम्बा कोचिग कॉलेज में मुंशी प्रेमचन्द की जयन्ती तथा शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया

स्थानीय लाम्बा कोचिग कॉलेज में मुंशी प्रेमचन्द की जयन्ती तथा शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुंशी प्रेमचन्द व शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर संस्था निदेशक शुभकरण लाम्बा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी नियाकत खां, टेकचन्द शर्मा, साहित्यकार राजेन्द्र कस्वां सैकड़ो छात्र मौजुद थे। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने मुंशी प्रेमचन्द के साहित्य पर प्रकाश डालते हुए जयन्ती मनायी तथा शहीद उधम सिंह के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। सभी वक्ताओं ने प्रेमचन्द के साहित्य को दलित, किसान, मजदुर, स्त्री दिवस पर आधिरत बताया। शहीद उधम सिंह ने जलियावाला बाग के नरसंहार का बदला लंदन में जाकर जनरल डायर को मारकर देश के अपमान का बदला लिया और देश की आजादी के लिए एक प्रभावी कदम रखा। नौजवानो को उनकी शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह कार्यक्रम लाम्बा कोचिग व प्रगतिशील लेखन संध की और से मनाया गया। संस्था सचिव शुभकरण लाम्बा ने आये हुए सभी मेहमानो का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन महावीर सिंह चारण ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button