अपराधताजा खबरसीकर

दुष्कर्म पीडि़त बालिका ने इलाज के दौरान तोडा दम

दुष्कर्म व हत्या के प्रयास की घटना के विरोध में निकाला मौन जुलूस

कांवट, कस्बे में 27 जनवरी को 14 वर्षीय मासूम बेटी के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के प्रयास की घटना के विरोध में मंगलवार को दोपहर 2 बजे सर्वसमाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। इस जघन्य अपराध के विरोध में दोपहर 2 बजे गायत्री मंदिर में सभी एकत्र होकर आमसभा के बाद मौन जुलूस में भाग लिया। मौन जुलूस कांवट के मुख्य मार्गो से होते हुए मुख्य बाजार से गुजरा जिसमें कांवट, भादवाड़ी, लोहरवाड़ा, जुगलपुरा सहित आसपास के गांवों के लोगों ने भाग लेकर प्रशासन से पीडि़त परिवार व दुष्कर्म बालिका को न्याय दिलाने की मांग की। इधर मासूम दुष्कर्म पीडि़त बालिका ने इलाज के दोरान जेके लोन अस्पताल जयपुर में दम तोड़ा दिया है। प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही थोई थाने पर ढेरा डाल कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है। पुरे मामले पर एएसपी नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल, सीओं रामावतार सोनी नजर लगाकर शांति व्यवस्थाओं को लेकर अजीतगढ़, खंडेला व थोई थाना अधिकारियों की बैठक आयोजित की है। देर रात तक दुष्कर्म बालिका का शव पहुंचने का अनुमान है। बहरहाल परिजनों ने जेके लोन अस्पताल जयपुर में धरना प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया है। क्षेत्र में दुष्कर्म बालिका की मृत्यु का समाचार से दहशत बनी हुई है। लोगों ने दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button