ताजा खबरसीकर

सुधार नहीं होने पर आठ सीएचसी प्रभारी अधिकारियों को चार्जशीट

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में सीकर प्रदेश में तीसरे स्थान पर

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने निर्देश

सीकर, चिकित्सा विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में सभागार में हुई। बैठक मंे विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने फलेगशिप योजना की उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के प्रदेश स्तरीय रैकिंग में जिला तीसरे स्थान पर है। वहीं मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में जिला छटवें, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में जिला 12वें और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिला प्रदेश भर में 10वें पायदान पर है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों के मुकाबले सरकारी अस्पतालों में टीआईटी अधिक जनरेट हुई, लेकिन आय प्राइवेट से कम हुई है। यह एक सोचनीय पहलू हैं। इसमें सुधार किया जाए। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों के विभागवार योजना के तहत हुई आय की जानकारी आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जून माह तक सरकारी अस्पतालों में 8129 टीआईटी और प्राइवेट में 5195 टीआईडी जनरेट हुई है। वहीं सरकारी में 3.2 करोड और प्राइवेट में कम टीआईडी के बावजूद 6.50 करोड राशि के क्लेम बुक किए गए हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि बरसात का मौसम है ऐसे में सभी ब्लॉक स्तर पर रेपीड रेस्पोंस टीम का गठन कर एंटीलार्वल गतिविधियां करवाई जाए। साथ संस्थान की ओपीडी में आने वाले बुखार से पीडित रोगियों की रक्त पटिटा ली जाए। उन्होंने कूदन में 88.27, श्रीमाधोपुर में 82.84 और फतेहपुर ब्लॉक की 72.50 प्रतिशत ही उपलब्धि है, इसमें सुधार किया जाए। उन्होंने 100 दिवसी फिट फोर हैल्थ कैम्पेन के तहत जीरो से 100 साल तक के व्यक्ति की आभा आइडी बनानी है। अतः फिल्ड स्टॉफ का लक्ष्य आवंटित कर आभा आईडी बनवाने के निर्देश दिए।
परिवार कल्याण कार्यक्रम की ब्लाकवार समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि फतेहपुर 30.44, खण्डेला 30.46 कूदन 29.47, लक्ष्मणगढ 28.13 और सीकर जिला अस्पताल की उपलब्धि 9.35 प्रतिशत है, जो सबसे कम है। उन्होंने संबंधित बीसीएमओ व पीएमओ स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य से समन्वयक कर शाला दर्पण पोर्टल पर एंटी करवाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक मंगलवार को मनाए जाने वाले शक्ति दिवस व चौथे गुरूवार को मनाए जाने वाले प्रसूती नियोजन दिवस पर आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं की एचबी की जांच करवाने के निर्देश दिए।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका ने ब्लॉकवार एएनसी पंजीकरण की जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मणगढ ब्लॉक में 57.01, नेछवा 69.74, पिपराली 72.38, खण्डेला 74.4, नीमकाथाना 74.49 और फतेहपुर ब्लॉक में 76.55 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की है, जो अन्य ब्लॉकों से कम है। साथ ही एएनसी की चौथी जांच में कोई भी ब्लॉक 65 से अधिक नहीं कर रहा हैं। इस पर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने सभी बीसीएमओ को नौ माह में गर्भवती महिलाओं की जंाच भी हो पाने पर गंभीरता जताते हुए फिल्ड स्टॉफ को पाबंद करने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लॉक व सैक्टर बैठक में लगातार इसकी समीक्षा करने और बीसीएमओ कम उपलब्धि वाले सैक्टर के अधिकारी व कार्मिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए। संपूर्ण टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि कूदन 53.2, लक्ष्मणगढ 54.2, नेछवा 57.1, नीमकाथाना 59.4 व सीकर अरबन में 63.1 प्रतिशत बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण हुआ ओर ये ब्लॉक अन्य के मुकाबले पिछडे हुए हैं। बैठक में आरबीएसके कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने सभी गाडियों पर जीपीएस लगाने और गाडियों की निविदा जिला स्तर से करने के निर्देश दिए। साथ ही बीसीएमओ को टीमों के द्वारा किस स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र व मदरसे में जाकर बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही, उनकी सख्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में रामगढ सेठान, कावट, धोद, गुहाला, जीलो, गुंगारा, थोई, महरोली में जीरो डिलीवरी रहने और सुधार नहीं होने पर चार्जशीट दी गई।
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अभी तक 36 निक्षय मित्र बनाए गए हैं, जिनके द्वारा जरूरतमंद टीबी रोगियों को पोष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस पर सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने सभी जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा एक एक टीबी रोगी को गोद लेकर उसको पोष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की भी प्रगति की जानकारी दी।
जिला औषधि भण्डार के प्रभारी डॉ सीपी ओला ने दवा वितरण केन्द्र पर रोज दवाइयों की पर्चियों की सॉफटवेयर में इंद्राज करने और संस्थान की वार्षिक डिमाण्ड के अनुसार दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस पर सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने सभी सीएचसी व पीएचसी प्रभारी अधिकारियों को संस्थान पर उपलब्ध दवाइयां का स्टाक चैक करते रहने के निर्देश दिए। बैठक मंे लेखा अधिकारी राजीव महला, डीपीएम प्रकाश गहलोत, जिला लेखा प्रबंधक धीरज भार्गव, जिला पीसीपीएनडी समन्वयक नंदलाल पूनिया, सांख्यिकी अधिकारी केशर देव सैनी सहित सभी बीसीएमओ, जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल व सीएचसी के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button