ताजा खबरसीकर

अतिक्रमण हटाने की माँग को लेकर धरना शुरू

कांवट कस्बे में

खण्डेला,[अरविन्द कुमार] सीकर जिले के कांवट कस्बे में अतिक्रमण हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अतिक्रमण हटाने की माँग को लेकर समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों द्वारा कांवट कस्बे में धरना शुरू किया गया। वही धरने में शामिल समिति के पदाधिकारियों द्वारा अनशन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद भी प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुभाष सैनी ने बताया कि 23 अप्रैल को हाईकोर्ट के आदेश अतिक्रमण को हटाने के लिए पारित हो गए थे। लेकिन प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश की कोई पालना नही की है। जिला कलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा बार बार अतिक्रमण को हटाने के लिए बोला गया पर उन्होंने इस और कोई ध्यान नही दिया साथ ही सर्वोच्चय न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना की है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नही करने पर आज ग्रामीणों द्वारा धरना दिया जा रहा है। वही अतिक्रमण हटाने की माँग को लेकर अतिक्रमण हटाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा अनशन किया जा रहा है। मुख्य बस स्टैंड पर किये गए अतिक्रमण के कारण आज साधनों, एम्बुलेंस एवं नागरिकों को मुख्य बस स्टैंड पर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सुभाष सैनी ने कहा कि भगवान प्रशासन के अधिकारियों को सद्बुद्धि देवे जो वे हाईकोर्ट के आदेश की पालना करते हुए अतिशीघ्र कांवट कस्बे में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर कांवट को अतिक्रमण से मुक्त करे।

Related Articles

Back to top button