चुरूताजा खबर

जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जायेगा- सौंकरिया

अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने कहा है कि जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त) देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वतत्रंता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने अधिकारियाें से कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह में 15 अगस्त को प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा झण्डारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया जायेगा। समारोह मेंं शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा तथा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्य समारोह स्थल – पुलिस लाईन मैदान में साफ-सफाई, बेरिकेटिंग, बैठक व्यवस्था, व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्वाभ्यास, मार्चपास्ट, टैण्ट व माइक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन संबंधी दायित्वों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह में स्वतंत्रता सैनानियों एवं शहीद वीरांगनाओं को शॉल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा तथा जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में चूरू शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर 14 व 15 अगस्त की रात्रि रोशनी एवं विशेष सजावट की जायेगी।  इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर नगर परिषद आयुक्त, पेयजल, विधुत, चिकित्सा, उद्योग, रसद, सैनिक, खेल, शिक्षा, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button