कल्याणी सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को रामलीला रंगमंच के पीछे स्थित श्री कल्याण बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय व कल्याण ग्लोबल एकेडमी में वन महोत्सव का आयोजन कर पौधारोपण किया गया। संस्थान के संरक्षक सुधीर मिश्रा व अध्यक्ष नीलम मिश्रा सहित पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर नरेश ठकराल की धर्मपत्नी अंजना ठकराल के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से विद्यालय परिवार को एक प्रिंटर भी भेंट किया गया। इससे पूर्व गत दिनों संस्थान ने विद्यालय को एक कम्प्यूटर भी भेंट किया था। संस्थान अध्यक्ष नीलम मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि वे भविष्य में भी विद्यालय की जरूरत व यह अध्यनरत विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगी। मुख्य अतिथि अंजना ठकराल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने व प्रदुषित वातावरण को रोकने के लिए एवं पृथ्वी के श्रृंगार के लिए पौधारोपण करना जरूरी होता जा रहा है। ऐसे में हम सबको पौधारोपण करना चाहिए, जिससे पर्यावरण में शुद्ध वातावरण मिल सके। विद्यालय के मंत्री जगदीश प्रसाद चौकड़ीका व कोषाध्यक्ष जानकीप्रसाद इंदोरिया ने विद्यालय की जानकारी देते हुए संस्थान द्वारा विद्यालय के सहयोग के लिए आभार जताया।