चुरूताजा खबरशिक्षा

चूरू के युवाओं को मिलेगा आईसीएस सेंटर का लाभ

सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिये

चूरू, विभिन्न सरकारी नौकरियों की तैयारी एक साथ ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए कराने वाले आईसीएस कोचिंग सेंटर की चूरू शाखा का शुभारंभ आज सोमवार को धमस्तूप के पास स्थित एसबीआई बैंक के पास किया गया। सेंटर का शुभारंभ शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य संतोष शर्मा एवं पीआरओ कुमार अजय ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने सेंटर संचालकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह सेंटर चूरू क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा और यहां के युवा इसका लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी के प्रति युवाओं का आकर्षण हमेशा से ही है लेकिन समुचित मार्गदर्शन और संस्थान के अभाव में बहुत से युवा इसकी ठीक से तैयारी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आईसीएस सेंटर के दक्ष एवं विशेषज्ञ प्रशिक्षकों का मागदर्शन युवाओं के लिए कारगर साबित होगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुमार अजय ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में कठोर परिश्रम का बहुत महत्व है लेकिन इससे भी बड़ी और अहम बात है कि हम किस दिशा में कठोर मेहनत करें। दूसरे तमाम क्षेत्रों की तरह यहां भी हार्ड वर्क पर स्मार्ट वर्क भारी पड़ता है। हमारे बहुत से विद्यार्थी कठोर परिश्रम करते हैं लेकिन बेहतर मार्गदर्शन के अभाव में उनका चयन नहीं हो पाता है। कितना पढ़ना है, से भी अधिक क्या पढ़ना है, यह जानना प्रत्येक प्रतिस्पर्धी के लिए बेहद जरूरी है। आईसीएस सेंटर के विशेषज्ञ निस्संदेह इस दिशा में काम करेंगे और यहां के युवा कैरियर के प्रति अधिक सजग होकर बेहतर तैयारी कर सकेंगे, ऐसा समझा जा सकता है। एसके मेमोरियरल स्कूल के प्रबंध निदेशक एलएस इंदौरिया ने कहा कि सेंटर के जरिए युवा एक साथ कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे, यह बेहतर बात है। इस दौरान श्रवण शर्मा, आमिर खान, गोविंद सिंह, पुरूषोत्तम शर्मा, नथमल उपाध्याय, गुरुदास भारती, रवि कुमार, चरण प्रसाद, अश्विनी शर्मा, किशन उपाध्याय, दिनेश शर्मा, चंदन शर्मा, आशुतोष, ज्योति उपाध्याय, आयुष आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button