अपराधझुंझुनूताजा खबर

एटीएम लूटने में असफल हुए चोरों ने बनाया पास के रेडीमेड शोरूम को निशाना

झुंझुनू जिले के पिलानी शहर में थाना चौकी से 100 मीटर दूरी पर दिया गया वारदात को अंजाम

झुंझुनूं, जिले के पिलानी कस्बे में थाना चौकी से 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित नूतन मार्केट में शुक्रवार की रात्रि को कपड़े के शोरूम के पास लगे निजी हिताची कंपनी के एटीएम में चोरों ने एटीएम का शटर गैस कटर से काटकर एटीएम मशीन को काटकर रुपए निकालने का असफल प्रयास किया। लेकिन किसी कारण एटीएम मशीन टूट ना पाने के कारण चोरों ने पास के कपड़े की दूकान में घुस कर गल्ले में रखे कैश तथा कीमती कपडे निकालकर ले गए। पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिलते ही पिलानी थाना प्रभारी मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में मय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पिलानी थाना अधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया। पिलानी नूतन मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की शॉप के अंदर ही हिताची कंपनी का एटीएम लगाया हुआ था । चोरों ने एटीएम का शटर गैस वेल्डिंग से काट दिया । चोरों से एटीएम नहीं टूटा । गैस वेल्डिंग से एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया था । एटीएम रेडीमेड गारमेंट मालिक ने ही लगाया हुआ था। एटीएम में कुल ₹90 हजार केस थे जिसे चोर नहीं चुरा सके। दुकान के गले से कुछ रुपए चुरा कर तथा रेडीमेड कपड़े चुराकर चोर ले गए । मदनलाल कड़वासरा ने बताया की पास के सीसीटीवी फुटेज में एक शिफ्ट गाड़ी में तीन चार लोग आते हुए दिखाई दे रहे हैं जो कि वारदात को अंजाम दे गए, उन्होंने बताया कि आस-पास के क्षेत्र के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं तथा चोरों को पुलिस जल्दी ही पकड़ने का प्रयास करेगी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इस संबंध में सीआई मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। दूकान मालिक ने मीडिया को बताया की दूकान में दो से तीन लाख के करीब की चोरी हुई है फिक्स नुकसान का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता । वही नवागंतुक चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया है ।

Related Articles

Back to top button