Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – हर्षोल्लास के साथ मनाई होली, युवक-युवतियों ने जमकर मचाई धूलंडी पर धमाचौकड़ी

शेखावाटी में हर्षोल्लास के साथ मनाई होली, झुंझुनू में खेली गई फूलों की भी होली

शेखावाटी में हर्षोल्लास के साथ मनाई होली, झुंझुनू में खेली गई फूलों की भी होली

शेखावाटी के तीनों जिलों में अलग-अलग समय पर हुआ होलिका दहन

धूलंडी के अवसर पर युवक-युवतियां गली मोहल्लों में डीजे के साउंड पर नाच गाकर कर रहे हैं मस्ती

झुंझुनू, इस बार होली के त्यौहार को लेकर लोग लंबे समय तक असमंजस की स्थिति में रहे कि आखिर होली किस दिन मनाई जाए। आखिर झुंझुनू जिले में कई स्थानों पर तो कल सोमवार शाम को भी होली दहन किया गया। वहीं ज्यादातर स्थानों पर आज सुबह ही होली दहन किया गया। नवविवाहित युवतियों ने होली की परिक्रमा करके घर परिवार के लिए मंगल कामना की। सोमवार रात्रि देर तक जिले के अनेक स्थानों पर धमाल और अन्य रंगारंग कार्यक्रम चलते रहे। वही जिले के अनेक स्थानों पर युवाओं ने साउंड की धुन पर ही धमाचौकड़ी मचाई। मंगलवार सुबह से ही लोग रंगों मैं सरोवर दिखाई देने लगे और जैसे-जैसे दिन ऊपर चढ़ा होली की धमाचौकड़ी के साथ हुड़दंग ने भी जोर पकड़ लिया।

झुंझुनू शहर के अनेक मोहल्लों में साउंड के साथ युवक-युवतियों ने जमकर धुन पर ताल से ताल मिलाकर जमकर नाचकर धुलंडी का आनंद लिया। वही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी। वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज सुबह धूलंडी के दिन घर घर जाकर बुजुर्गों के आशीर्वाद लेने का कार्यक्रम भी देखा गया। उसके बाद में वहां पर भी रंगों का रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गया। वही झुंझुनू के श्रीनगर नरेश बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव भी मनाया गया और इस अवसर पर भव्य फूलों की होली खेली गई। इसके साथ ही खेमई सती मंदिर में भी फूलों की होली खेली गई। बात शेखावाटी की करें तो इसमें भी सीकर और चूरू जिले में भी अलग-अलग समय पर होली दहन किया गया लेकिन ज्यादातर दहन मंगलवार की अलसुबह ही किया गया। इसके बाद दिनभर रंगों से सरोवर होकर होली मनाई गई। चूरू के विधायक एवं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लोगों के बीच सोमवार को पहुंचकर होली की रामा श्यामा कर शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button