ताजा खबरसीकर

शिक्षक दिवस के अवसर पर 3 शिक्षकों का जिला स्तर पर सम्मान

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के मुख्य आतिथ्य में

सीकर, जिला स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह 2022 का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के मुख्य आतिथ्य में राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में किया गया।र्कायक्रम में जिला स्तर पर 3 शिक्षकों का सम्मान किया गया।जिसमें कक्षा 1 से 5 वर्ग में सरोज शेषमा अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोट बड़ी, कक्षा 6 से 8 वर्ग में विमला महरिया अध्यापक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़, कक्षा 9 से 12 वर्ग में मुकेश सिंह व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारणी श्रीमाधोपुर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर यादव ने कहा कि मूल्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण आधारित शिक्षा सरकारी विद्यालयों में ही मिल सकती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने मंच के माध्यम से शिक्षकों को गैर शैक्षणिक र्कायों से मुक्त रखने की बात कही। इस अवसर पर अतिथियों में ईश्वर सिंह रुहेला, बिशन सिंह शेखावत, सांवर शर्मा, मुरारी लाल कटेवा, हुकम सिंह महला जैसे शिक्षाविदों को भी मंच से उनके सराहनीय कार्य के लिए याद किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी उपखंड अधिकारी, सीकर गरिमा लाटा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा ने सम्मानित शिक्षकों को बधाइयां दी। विद्यालय प्रभारी प्रीति शर्मा ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एडीपीसी रमसा रिछपाल सिंह मील ने बताया कि सम्मानित तीनों शिक्षकों को 11 हजार रूपये का चेक जिला स्तर पर दिया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में हरदयाल सिंह फगेडिया, विक्रम सिंह शेखावत, रामचंद्र बगड़िया, सीमा चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अनीता आर्य व रवि निठारवाल ने किया।

Related Articles

Back to top button