जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं की ओर से 20 मई को प्रातः 9 बजे से नवलगढ के सूर्य मण्डल, रामदेवरा चौक में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव श्रीमती मधु हिसारिया ने बताया की कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अशोक कुमार जैन, जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल सहित जिले के समस्त न्यायिक व प्रशानिक अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
मेगा विधिक चेतना एवं कल्याणकारी शिविर में पंचायत समिति नवलगढ के राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरण, आबादी भूमि के पट्टे से वंचित व्यक्तियों का चिन्हीकरण, बी.पी.एल. कार्ड/आधार कार्ड/जाति प्रमाण पत्र/भामाशाह कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन एवं विशेष योग्यजन पेंशन, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पुनः शिक्षा प्रारम्भ कराना, श्रम विभाग द्वारा रोजगार जनित बीमारियों जैसे सिलिकोसिस, एसबेस्टोसिस, टी.बी. आदि से पीड़ित श्रमिक या मृतक श्रमिकों के परिवारों का चिन्हीकरण के कार्य किए जाएंगे।
बाल अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना एवं शिशु गृह, सम्प्रेक्षण गृह, बालिका गृह, मानसिंक विमंदित गृह व भिक्षावृति अधिनियम के संबंध में जानकारी प्रदान कर पात्र बच्चों को प्रवेश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ट्राईसाईकिल, बैशाखी, श्रवण यंत्र, आस्था योजना, मु. विशेषयोग्यजन स्वरोजगार योजना, विशेषयोग्यजन विवाह योजना, छात्रावास योजना, विधवा पुत्री विवाह योजना, सहयोग योजना, अन्तराजातीय विवाह योजना, अनुजाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, अनुप्रति योजना, गाड़िया लोहार मकान निर्माण एवं कच्चा माल योजना इत्यादि में पात्र व्यक्ति जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है का चिन्हीकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी शक्ति, महिला स्वंय सहायता समूह, घरेलू हिंसा अधिनियम एवं महिलाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण आदि योजनाओं से वंचित महिलाओं का चिन्हिकरण एवं योजनाओं का लाभ दिलाना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण, रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का निराकरण एवं राशन साम्रगी से वंचित लोगांंे को विभाग की खाद्य सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना, कृषि विभाग द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण करना।