झुंझुनूताजा खबर

डॉ. पूनियाँ का सहायक निदेशक के पद पर हुआ पदस्थापन

Avertisement

पहले भी दे चुके है जिले में सेवाए

झुंझुनूं, डॉ. पवन पूनियाँ का बाल अधिकारिता विभाग, झुन्झुनू के पद पर पदस्थापन हुआ इससे पूर्व में पूनियां राज्य बाल आयोग जयपुर में उपनिदेशक पद पर कार्यरत थे। राज्य बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के साथ उन्होने पोक्सो एक्ट, जे.जे. एक्ट और आर. टी. ई. एक्ट पर उल्लेखनीय कार्य किया तथा बाल अधिकारों के संरक्षण को एक नया आयाम दिया। इससे पूर्व सहायक निर्देशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पद पर जिले में उन्होने लगभग पाँच वर्ष कार्य किया। इस दौरान पेंशन पालनहार और दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में कार्य करते हुए जिले को अनेक बार राज्य एवं जिला स्तर पर उल्लेखनीय सम्मान व स्थान दिलवाया हैं।

Related Articles

Back to top button