झुंझुनूताजा खबर

सैनी समाज का तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2 नवम्बर को

सैनी मंदिर उदयपुरवाटी में

चिराना (मुकेश सैनी) सैनी समाज युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन आज सैनी मंदिर उदयपुरवाटी में बद्रीप्रसाद तंवर की अध्यक्षता में हुआ। महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम शुरू हुआ। युवा मोर्चा के डॉ. अशोक सैनी ने स्वागत भाषण दिया। बैठक में सर्व सम्मति से समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने व दीपावली स्नेह मिलन समारोह 2 नवम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाज के उत्थान व विकास में आ रही कुरीतियों के निवारण हेतु वक्ताओं ने अपने सुझाव दिये। मोर्चा के तहसील अध्यक्ष एडवोकट मोतीलाल सैनी ने 10 वीं, 12 वीं कक्षा मे 75 प्रतिशत, स्नातक और स्नाकोत्तर में 60 प्रतिशत के साथ आईआईटी,पीएमटी,नेट परीक्षा उतीर्ण और राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक में मौजूद लोगों ने ध्वनि मत से स्वीकृत किया। बैठक में सैनी मंदिर कमेटी अध्यक्ष बिरबल सैनी, नपा प्रतिपक्ष नेता श्यामलाल सैनी, डॉ. राकेश सैनी,अनिल सैनी बागोरा, नरेश गुड़ा, सचिन पौंख, ओमप्रकाश मावता, मुकेश आडवाणी, शैतान सिंह टाँक, शिवपाल सैनी रूपावाला, मन्नाराम किरोड़ीवाल, बाबुलाल सैनी, आरएस राजोरिया, विजेंद्र सिंह सहित कई मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button