सकराय धाम शाकंभरी मैया के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शुरू
उदयपुरवाटी. क्षेत्र के निकटवर्ती धार्मिक स्थल सकराय धाम शाकंभरी में अरावली की पहाड़ियों में स्थित मां शाकंभरी के दरबार में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ। समिति के कोषाध्यक्ष संदीप रामुका ने बताया कि मैया की फागोत्सव की तैयारियां लगभग 1 महीने से पूर्व शुरू की गई थी। फागौत्व के प्रथम दिन मंगल पाठ कर कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत दी। सकराय धाम शाकंभरी सेवा समिति का चतुर्थ फागौत्स कार्यक्रम है। राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, हैदराबाद, सुरत, कोलकाता सहित भारत के अन्य लगभग राज्यों से श्रद्धालु माता शाकंभरी धाम पहुंचे हैं। प्रथम दिन मां शाकंभरी को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया है, साथ ही ब्राह्मणी तथा रुद्राणी माता को भक्तों द्वारा चुनरिया अर्पित की गई हैं। शाकंभरी सेवा समिति के सचिव सुभाष अग्रवाल ने बताया कि फागोत्सव के दूसरे दिन रविवार को उदयपुरवाटी से शाकंभरी धाम 17 किलोमीटर पैदल ध्वज यात्रा निकालकर श्रद्धालु माता को सांय 7:15 बजे आरती के समय ध्वज अर्पित कर माता को छप्पन भोग प्रसाद का भोग लगाएंगे। कार्यक्रम में देर रात तक गायकर राकेश बावलिया और उनकी टीम के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मंदिर परिसर में माता के हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।