झुंझुनूताजा खबर

जिला कलेक्टर व एसपी के नेतृत्व में निकली मतदाता जागरूकता साइकिल रैली

विधानसभा आम चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने के लिए जिले में स्वीप अभियान के तहत आयोजित हुई रैली

झुंझुनूं, जिले में आगामी विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सामने से साइकिल रैली निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के नेतृत्व में निकाली गई रैली कलेक्ट्रेट से जेपी जानू स्कूल, गाँधी चौक, स्काउट गाइड मुख्यालय, मोरारका कॉलेज, जेके मोदी स्कूल, जिला कलेक्टर आवास होते हुए पीआरओ कार्यालय परिसर में समाप्त हुई।

इससे पूर्व जिला स्तरीय अधिकारियों व उपस्थित जनों ने मतदान का संकल्प लेते हुए सिग्नेचर वॉल पर हस्ताक्षर कर शुरुआत की। रैली के समापन पर सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर,एसपी व स्वीप प्रभारी सीईओ जवाहर चौधरी, बिजेंद्र सिंह राठौड़ ने मतदाता जागरूकता अभियान को और गति प्रदान करते हुए जिले में रिकॉर्ड मतदान करवाने की अपील की। रैली में शामिल अधिकारियों व विद्यार्थियों को स्लोगन प्रिंट की हुई टी शर्ट व कैप एपीसी कमलेश तेतरवाल की प्रेरणा से सुनील डांगी के सौजन्य से उपलब्ध करवाई गई। रैली में सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी, एडीएम मुरारी लाल शर्मा, एसडीएम कविता गोदारा, डीडी आईसीडीएस बिजेंद्र सिंह राठौड़, सीडीईओ अनुसुईया, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ढाका, एपीसी समसा कमलेश तेतरवाल,सीबीईओ महेंद्र जाखड़, एडी अशोक कुमार जांगिड़, सीएमएचओ राजकुमार डांगी, डॉ कमलचंद मीणा, एसीबीईओ अशोक पुनिया ने भी भाग लिया। सीओ स्काउट महेश कालावत व रामदेव सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों स्काउट,गाइड,जिला मुख्यालय के अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी रैली में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button