झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रो प्रेजिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया

झुंझुनू. चीन के चेंगडू शहर में हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय दल का श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी चुडेला के प्रो प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल द्वारा प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। डॉ ढुल द्वारा ताइपे और इटली के बाद चीन में लगातार भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करने का यह सुनहरा मौका एवं देश के लिए नया कीर्तिमान होगा। वे देश भर की यूनिवर्सिटीज के अलग अलग स्पर्धाओं से 350 चयनित खिलाड़ियों जो अखिल भारतीय स्तर पर इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स के माध्यम से सेलेक्ट हुए हैं को लेकर चीन के चेंगडू शहर में पहुंचे। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में फ्लैग मार्च के दौरान डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने भारतीय दल का नेतृत्व किया। जेजेटी यूनिवर्सिटी चुड़ेला के तीन खिलाड़ी अजय कुमार हुड्डा, अभिजीत सिंह और मनजीत भी इस दल में शामिल हैं। उन्होंने कल प्रातः अपने मुकाबले शुरू किए। डॉ ढुल द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई। भारतीय दल में डॉ ढुल के साथ प्रो लक्ष्मीकांत राठौड़, डॉ गगनेंदु दास, डॉ रीना पूनिया, डॉ अजिगता, डॉ कपिल, डॉ रेड्डी, संजय, रुद्रा, ओपी सिंह, प्रो जिमी, प्रशिक्षक राजेश मुख्य रूप से शामिल हैं। अंतिम समाचार लिखे जाने तक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत 11 गोल्ड, 5 सिल्वर एवं 6 ब्रोंज के साथ कुल 22 मेडल के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और प्रेसिडेंट डॉ बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए डॉ देवेंद्र सिंह ढुल और समस्त भारतीय दल को शुभकामनाएं दी। रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता, डायरेक्टर विशाल टिबड़ेवाला, उमा विशाल टिबड़ेवाला, डॉ अरुण कुमार सेक्रेटरी स्पोर्ट्स बोर्ड, डॉ अंजू सिंह, डॉ अमन गुप्ता, डॉ अजीत कस्वां, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने डॉ देवेंद्र सिंह ढुल को बधाई देते हुए भारतीय दल को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Articles

Back to top button