झुंझुनूताजा खबर

शाहपुर के फौजी हत्या मामले में ग्रामीणों ने सौंपा सांसद को ज्ञापन

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] करीब दो सप्ताह पहले किढ़वाना गांव में शाहपुर के फौजी अखिलेश थालोर की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने सांसद संतोष अहलावत को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। गौरतलब है की 2 दिसम्बर को शाहपुर के फौजी अखिलेश कुमार की पांच छह लोगों से कहासुनी हो गई जिस पर उन लेागों ने फौजी की बेरहमी से पिटाई की जिससे गंभीर अवस्था में जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। मृतक के चाचा ने दुसरे दिन चार नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नही लिए जाने पर परिजनों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पुलिस की निष्क्रीयता को लेकर ग्रामीणों ने पांच दिन पहले सूरजगढ़ थाने पर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की थी वहीं जांच बदलवाने के लिए 26 दिसम्बर को दिल्ली झुंझुनूं राजमार्ग को जाम किया था जिस पर बुहाना पुलिस उपाधिक्षक व थानाधिकारी द्वारा समझाईश के बाद जाम खोला गया था। शनिवार को ग्रामीणों ने मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर सांसद संतोष अहलावत को ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button