कस्बे के अस्पताल चौराहे पर आरओबी पुलिया से उतरते ही एक बाइक को बचाने के चक्कर में मंगलवार को पुलिस की गाड़ी पलटी खा गई गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। कस्बे में बनी आरओबी पुलिया निश्चित सीमा तक न उतारकर अस्पताल चौराहे पर उतारने से दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा मंडराता रहता है। अस्पताल चौराहे से ही कस्बे की बालिका स्कूल, सरकारी सीनियर विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, सनराइज विद्यालय, वेदांता महिला महाविद्यालय, सेंट्रल चिल्ड्रन एकेडमी, सरकारी अस्पताल, नगरपालिका, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग सहित बैंकों में आने जाने का यह मुख्य मार्ग का चौराहा है। अचानक पुलिया पर से साधन आने व जाने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है गौरतलब है कि मंगलवार को दोपहर एक बाइक के बचाने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी पलटी खा गई। पुलिस गाड़ी में चालक व एएसआई हीरालाल मौजूद थे गाड़ी पलटी खाने के तुरंत बाद ही लोगों ने गाड़ी को संभालकर सही किया। गाड़ी पलटी खाने के बाद चालक व एएसआई हीरालाल दूसरे गेट से गाड़ी से बाहर निकलें गनीमत रही कि उनके मामूली खरोच ही आई। अब देखना होगा कि पालिका प्रशासन व राज्य सरकार इस पुलिया की ओर कब ध्यान देती है या नहीं। अगर समय रहते ध्यान नही दिया गया तो आने वाले समय में बड़ा हादसा भी हो सकता है।