सूरजगढ़ [के के गाँधी ] आरकेजेके बरासिया कॉलेज में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शुक्रवार को डॉ. सीमा सहल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि भरत शर्मा व डॉ. अनिता जांगिड़ थी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने की। शिविर प्रभारी डॉ. माया जांगिड़ ने शिविर के दौरान की गई गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्वयं सेविकाओं ने शिविर के दौरान पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, कन्या भ्रुण हत्या पर रोक, दहेज प्रथा, महिला सशक्तिकरण, साक्षरता रैलियां निकाली, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत जैसे ज्वलंत मुद्दों पर संगोष्ठियां व सेमीनार आयोजित किए गए व सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर नरेन्द्र कुमार शर्मा, रीना जांगिड़, लक्की शर्मा, दीपिका, संजू, नीरमा कुमावत सहित कॉलेज विद्यार्थी व स्टॉफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन मधुलता सैनी ने किया।