लोकरंजन परिषद के कलाकारों द्वारा लोकरंजन परिषद जम्मड़ भवन के विकास मंच पर रामलीला का मंचन बुधवार की सायं गणेश वंदना के साथ शुरू की गयी। प्रथम दिन की रामलीला में देवताओं द्वारा नारायण से अवतार लेने की प्रार्थना, रामजन्म, विश्वामित्र द्वारा यज्ञ रक्षा हेतु राम लक्ष्मण को ले जाना, ताडक़ा आदि राक्षसों का वध, पुष्प वाटिका प्रसंग, सीता स्वयंवर में शिवधनुष को तोडऩा, लक्ष्मण परशुराम संवाद आदि दृश्यों का शानदार मंचन किया गया। रामलीला में श्याम जोशी ने दशरथ, विकास ने राम, भानु पाराशर ने लक्ष्मण, ओम जोशी ने विश्वामित्र, प्रेमकुमार ने परशुराम, सौरभ ने सीता की भूमिका निभाई। रामलीला का निर्देशन ओम प्रकाश सोनी एवं संगीत निर्देशन पंडित बालकृष्ण कौशिक कर रहे हैं। रामलीला के प्रारंभ में मालचंद डागा, शोभाकांत स्वामी, शंकर जैसनसरिया, शंकर प्रेमानी, योगेश्वर शर्मा, दुर्गाप्रसाद चोटिया, प्रमोद जोशी ने भगवान राम की आरती की।