जिलामुख्यालय के डीटीओ ऑफिस के पास पिकअप और बोलेरो कार की उस वक्त भिडन्त हो गयी जबकि बोलेरो ड्राइवर अपनी लूटी गयी कार के आरोपियों का पीछा कर रहा था। हादसे में घायल हुए शख्स, गांव रोलसाहबसर के नियाज खान का आरोप है कि आज झुंझुनूं जिले के मण्डावा में पांच लोगों ने मारपीट कर उसकी फोरच्युनर कार लूट ली तथा उसी कार में अगवा कर उसे झुंझुनूं ले आये। आरोपियों ने नियाज खान से कार और उसे छोडने के बदले पांच लाख की फिरौती भी मांगी, फिरौती की रकम लेने के लिए रियाज खान आरोपियों की बोलेरो कार से रामगढ पहुंचा जहां आरोपियों को पकडे जाने की शंका होने पर वह फरार हो गये। रियाज खान ने बोलेरो से आरोपियों का पीछा किया तभी चूरू डीटीओ आफिस के पास सामने से आ रही पिकअप से उसका एक्सीडेन्ट हो गया। हादसे में नियाज खां और पिकअप ड्राइवर घायल हो गये जिन्हे चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया। घायल रियाज ने खां ने बताया कि आरोपियों ने डंडे और लात – घुंसों से उसके साथ मारपीट कर उसे अगवा कर कार लूट ली जो अभी झुंझुनूं में आरोपियों के कब्जे में है। सूचना के बाद राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंची चूरू सदर थाना पुलिस ने नियाज खां के ब्यान लेकर मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।