अपराधचुरूताजा खबरपरेशानीशिक्षा

शराबी बस चालक ने मुश्किल में डाली छात्र- छात्राओ की जान

सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव कुहाडिय़ा से धातरी के बीच शनिवार दोपहर में एक विद्यार्थियों से भरी बस पलट जाने से 8 विद्यार्थियों को चोटें आई। जिसके बाद सभी घायलों को राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनका प्राथमिक उपचार चिकित्सकों ने किया। वहीं विद्यार्थियों ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा देने के लिए धातरी गांव के श्री पीर तेजू माध्यमिक स्कूल व राजकीय माध्यमिक स्कूल के बच्चों को बोर्ड की परीक्षा देने के लिए आबसर गांव में सेंटर है। जिसके चलते ग्रामीणों ने ही बस की व्यवस्था की। शनिवार को अंग्रेजी का पेपर देने के लिए करीब 60 विद्यार्थियों से भरी बस ज्योंहि गांव के बाहर पहुंची तो शराब पीये हुए चालक से बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलटी खा गई। जिससे बच्चों में कोहराम मच गया और 8 बच्चों को चोटें आईं। चिकित्सकों की टीम ने घायल हुए मोनिका, बबीता, अमृता, चैनरूप, सुरेंद्र, मनीषा, संतरा, संतोष का उपचार किया और थोड़ी देर बाद सभी बच्चों को परीक्षा देने के लिए आबसर के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर छापर थानाधिकारी रामनारायण चौयल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button