ताजा खबर

मीणा जाति बहादुर वफादार कौम है हमें गद्दारी बर्दाश्त नहीं -सुरेश मीणा

राजस्थान के कोने -कोने में मनाया विश्व आदिवासी दिवस

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) राजस्थान भर में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। आदिवासी मीणा सेवा संघ राजस्थान एवं आदिवासी श्री मीन सेना संगठन ने शेखावाटी के विभिन्न स्थलों से लेकर हाडोती ढुढाड मेवात, मेवाड़ तक इस दिवस पर अलग-अलग कल्चरो मैं कार्यक्रम आयोजित किये। प्रदेश भर में आदिवासी एकता की गूंज एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के नारे को चरितार्थ किया। संगठन के प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपूरा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान से प्रदेश के लगभग संभागों में इस बार आदिवासी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से यह दिवस मनाते हुए भाईचारे का पैगाम दिया गया हैं। बहुत सारी जगह पर आदिवासी भाइयों ने प्रकृति पूजक के रूप में पेड़ पौधे लगाए तो कहीं तीर कमान हाथ में लेकर समाज के महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। रविवार को शुरुआत में गुड़ा गांव में महान योद्धा खांगाराम के स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कीए। इसके बाद खेतड़ी तहसील के कांकरिया गांव में मंगल चंद मीणा आइटीबीपी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सर्व समाज के लोगों ने आदिवासी योद्धा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। नीमकाथाना उदयपुरवाटी के बॉर्डर के गांव सराय स्वर्गीय जगदीश मीणा द्वारा निर्मित संतोषी माता मंदिर में धर्मेंद्र मीणा, सर्जित वर्मा राकेश के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दिवस पर स्वर्गीय जगदीश मीणा की याद में अतिथियों ने पौधारोपण किया तथा यहां पर शहीदों के जयघोष के नारे लगाए। इस भव्य प्रोग्राम में तीर कमान के रूप में आदिवासी कल्चर को दर्शाया गया शेखावाटी के मीणा समाज के सबसे बड़े गांव नयाबास में मुख्य पिपली चौक पर ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ। यहां पर गांव के सेवाभावी लोगों द्वारा आदिवासी समाज के महापुरुषों की फोटो लगाए गए चारों और दीपक जलाए गए पांडाल लगाया। गया कार्यक्रम में गांव की प्रतिभाओं को आदिवासी दिवस पर सम्मानित किया गया। नयाबास ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र विश्व आदिवासी दिवस पर अनूठी पहल की गई। इसी प्रकार प्रदेश के विभिन्न अंचलों में कोटा बारां, दोसा, अलवर, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर ,बीकानेर, जालौर, सिरोही, डुंगरपुर, बांसवाड़ा इत्यादि क्षेत्रों में आदिवासी दिवस मनाया गया । शेखावाटी के कार्यक्रमों में आदिवासी लीडर सुरेश मीणा किशोरपुरा, सुरज्ञान मीणा रेलवे अधिकारी डीपी मीणाAAO, सुभाष मीणा (अध्यापक), अशोक जेफ नयाबास, यज्ञदत्त मीणा, चिरंजी लाल मीणा, बन्नाराम मीणा, सरपंच नयाबास सोनू सेन, श्रवण बाबूजी, लविश मीणा (बैंक मैनेजर) लोकेश, राजीव, सोनू, रुपेश, भवानी सिंह मीणा, ब्रह्मदत्त मीणा, संतोष सैनी,कृष्णा, मंगल चंद मीणा काँकरिया ,पहलाद मीणा ,मुकेश मीणा, हरवंश शर्मा, मनोज मीणा, सरपंच कालोटा राजकुमार मीणा, अनिल, अजय, राकेश,विकास जांगिड़, पिंटू सिलोलिया, मनदीप मीणा, धर्मेंद्र मीणा सराय, दलिप मीणा, हरिराम, तरुण, मुकेश सोनी, सफी मोहम्मद, कृष्ण सहित कई लोग मौजूद थे। ये सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सैनिटाइजर इस्तेमाल करके किए गए।

Related Articles

Back to top button