ताजा खबरसीकर

केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं की क्रियान्विति में अधिकारी गंभीरता से लें – सीकर सांसद

 सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा है कि सभी विभागों के अधिकारी केन्द्र एवं राज्य सरकार की संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति में गति लाने के लिए गंभीरता से लेकर तीव्र एवं समय पर करना सुनिश्चित करें। वे गुरूवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा”की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं मनानीत सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की तकनीकी पेशानियां आ रही है तो जिला कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों को अवगत करावें ताकि उन समस्याओं को केंद्र व राज्य सरकार तक पहुंचा कर समाधान करवा सकते है। उन्होंने उप निदेशक कृषि को कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फतेहपुर में पैदा होने वाले चने की फसल को भी बीमा योजना में शामिल करें इसके लिए राज्य सरकार को लिखा जाएगा। सांसद ने एसई विद्युत से कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना में शेष रहे विद्युत कनेक्शन की सूची तैयार कर संबंधित जनप्रतिनिधियों को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि गरीब व्यक्ति को लाभ मिल सके। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त से कहा कि एक सप्ताह का प्लान बनाकर शहर के हर वार्ड में टीम गठित कर नालों,नालियों का कचरा निकाल कर की सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि बारिश का पानी सड़कों पर नहीं निकले। उन्होंने पीएचईडी के एसई से कहा कि खराब हुए नलकूपों की मरम्मत कराने के लिए संबंधित कम्पनी को पत्र लिख कर तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। फतेहपुर विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा कि पॉलिथिन थैलियों का उपयोग पूर्णतया प्रतिबन्ध करने के लिए नगरपरिषद आयुक्त, नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी, ग्राम सेवक, पटवारी दुकानदारों पर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चत करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित सड़काें का निरीक्षण कनिष्ठ अभियन्ताओं से करवाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि सड़कों की वास्तविक स्थिति का पता लग सकें। उन्होंने कहा कि नरेगा योजना में पारदर्शिता से कार्य करें एवं श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहिया करवाया जाए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा स्वीकृत ट्यूबवेलों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाय एवं उन्हें विद्युत कनेक्शन से जुड़वायें। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों द्वारा बीमा करवाया गया था उसका क्लेम इन्श्योरेन्स सम्पनी से करवाने की बात रखी। मनानीत सदस्या इन्द्रा चौधरी ने प्लास्टिक की थैलियों से सबसे अधिक गंदगी फैलने एवं नालियों की सफाई कराने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, डिजीटल इंडिया, वृक्षारोपण, सार्वजनिक निर्माण विभाग की योजनाएं, राष्ट्रीय सहायता कार्यक्रम,, मिड डे मील, अमृत योजना, उज्ज्वला योजना आदि योजनाओं की विस्तृत चर्चा की गई।  जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि संबंधित विभाग एमजेएसए के कार्यों को 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जिले में 4 तहसीलों का भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष को शीघ्र ही आधुनिकीकरण कर दिया जाएगा। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 78 हजार 895 गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये। राजस्व शिविरों में केवाईसी के फार्म भी मौके पर भरवाये जा रहे है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, एसीईओ अनुपम कायल, पाटन प्रधान संतोष गुर्जर, खण्डेला प्रधान मूलचन्द वर्मा, सभी विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button