झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

मातेश्वरी वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न

चावो दादी विद्या कुंज ने मारी बाजी

झुंझुनू, श्री रानी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से 51 वी मातेश्वरी वाद विवाद प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 12 शिक्षण संस्थानों के 24 संभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय “विश्व में भारत की बढ़ती शाख वर्तमान सरकार की सुदृढ़ नीति का परिणाम है” के पक्ष विपक्ष में प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के चेयरमैन देवेंद्र झुनझुनवाला और कार्यक्रम के अध्यक्ष सतीश झुनझुनवाला द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम गोयल संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग व विशिष्ट अतिथि विप्लव नोला( उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग) रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चावो दादी विद्या कुंज झुंझुनू को चल वैजयंती,कप प्रदान किया गया l द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली जी.बी. मोदी पब्लिक स्कूल झुन्झनू को कप प्रदान दिया गया तथा शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया l प्रतियोगिता में प्रथम वक्ता तनुश्री जालन( चावो दादी विद्या कुंज) रही कार्यक्रम की प्रभारी रजनी शर्मा व धारा गोड़ रही तथा मंच संचालन ज्योति शर्मा ने किया इस अवसर पर विद्यालय में मंदिर कमेटी के सभापति सतीश झुनझुनवाला. शिक्षा संयोजक ताराचंद जालन मंदिर के सदस्य शिव कुमार कानोडिया. श्रीमती मोनालिसा झुनझुनवाला.विद्यालय सचिव हरिश्चंद्र रोहिल्ला विद्यालय प्रधानाचार्य मधु शर्मा व स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button