अपराधझुंझुनूताजा खबर

चोरी घटनाओं को लेकर जनता में आक्रोश,आर पार की लड़ाई का ऐलान

एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली,
कोतवाली का किया घेराव

झुंझुनू, शहर मे मोदीयों की जाब में युवा वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष अंकुर मोदी के यहां हुई 70 लाख की चोरी व सोनासर गांव में रिटायर फौजी कुलदीप सिंह के हुई चोरी को लेकर मोदीयों की जाव में कल देर शाम एक बहुत बड़ी सभा का आयोजन हुआ इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। चोरी के आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़े जाने पर जनता में आक्रोश दिखाई दिया। सभा को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया भाजपा नेता राजेंद्र भाम्भू विशंभर पूनिया कांग्रेस के नेता एमडी चौपदार ,मुरारी सैनी, विष्णु चौधरी ,मीणा समाज के जिला अध्यक्ष दिलीप मीणा शिवसेना के जिला प्रमुख शंकर लाल शर्मा भाजपा महिला मंडल के अध्यक्ष सीमा अग्रवाल समाजसेवीका भावना शर्मा युवा वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री अनुज भगेरिया अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, प्रदीप पाटोदिया विनोद सिंघानिया भाजपा ने पूर्व मंडल अध्यक्ष पार्षद राकेश सहल आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। कांग्रेस नेता मुरारी लाल सैनी ने अपनी सरकार के मंत्री विजेंद्र ओला पर सवाल उठाए की विधानसभा के अंदर इतनी बड़ी चोरी होने के बावजूद भी अभी तक मंत्री ने एक बार भी परिवार की सुध बुध नहीं ली।

वहीं कांग्रेस नेता एमडी चौपदार व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष में 3 दिन में चोरी का। खुलासा नहीं होने पर झुंझुनू बंद तक की चेतावनी दे डाली।
सभा के समापन पर सैकड़ो की भीड़ ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए कोतवाली का घेराव किया।
सीआई सुरेंद्र देगड़ा डीएसपी शंकर सिंह से जनप्रतिनिधियों ने बात की। वहीं सभी वक्ताओं ने आरोप लगाए राजस्थान की पुलिस व्यवस्था एकदम खत्म हो चुकी है इस मौके पर महावीर मंडल के संयोजक नरेश मनीरामका, सपना राणासरिया सामाजिक कार्यकर्ता आशीष तुलसियान मुकुंदगढ़ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विकास पुनीत तुलसियान विशाल अग्रवाल नवीन छापडीया दिनेश अग्रवाल ,बंटी राणा सरिया ,अशोक मोदी किशन रोहिल्ला मयंक टीबडा उदयपुरवाटी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विमल बंसल युवा वैश्य समाज के मुकुंदगढ़ अध्यक्ष मनीष , रॉकेश गुप्ता , चिड़ावा से आशीष अग्रवाल नरेंद्र गिरधर ,राकेश श्रॉफ रजनीकांत मिश्रा विनय सोनी अमित चोटिया संदीप चेजारा ,राहुल सुलतानिया मंडल अध्यक्ष पीयूष सुमित केडिया नितिन केडिया रोहित केडिया विशाल मोदी मयंक मडेलिया ,मयंक बिलवा, झुंझुनू से पार्षद विनोद जांगिड़ विनय टीबडा , लखन केजरीवाल , हरीश जगनानी , काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
अंत में रणनीति के तहत यह तय किया गया कि जल्द ही एक जिला कमेटी का गठन होगा वह पुलिस से गुहार लगाएगी नहीं तो झुंझुनू बंद किया जाएगा और 10 तारीख के चुनाव के बाद में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

Related Articles

Back to top button